Hello दोस्तों कई बार किया होता है हमारे फ़ोन में फोटो या pdf रहता है जिसे हमें print करना होता है पर आपके पास जो printer है उसमे wifi print का फीचर नहीं होता है तो आप कैसे अपने फ़ोन से प्रिंट कर सकते है बिना wifi के तो ऐसे में आप अपने फ़ोन से प्रिंट करने के लिए usb का इस्तेमाल कर सकते हो इससे आप अपने फ़ोन से सीधा कुछ भी print usb से कर सकते हो। तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो की कैसे प्रिंट करना है तो चलिए आगे जान लेते है की कई मोबाइल से usb की मदद से print कर सकते है।
दोस्तों सबसे पहले आपको play store से Nokoprint app को इनस्टॉल करना होगा।
उसके बाद आपको printer के cable को otg में कुछ इस तरह से connect करना होगा। उसके बाद आपको otg को अपने फ़ोन में connect कर देना है।
जैसे ही कनेक्ट करोगे तो आपको कुछ इस तरह से दिखैई देगा तो आपको टिक लगा के ok में क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको प्रिंट में क्लिक करना है तो आप यंहा पर पेपर साइज कलर वगेरा सब अपने हिसाब से कर सकते हो।
0 टिप्पणियाँ