हेलो दोस्तों अगर आप एक shop चलते है तो आप ऑनलाइन payment जरूर लेते होंगे और आज के समय में बहुत सरे लोग ऑनलाइन payment करते भी है तो ऐसे में आपको बार बार अपने फ़ोन में देखना पड़ता है की कितना payment किया और payment आया की नहीं। तो इसी Problem का solution है Audio Alerts For Payment received इसका मतलब जब कोई इंसान payment करेगा तो एक Audio सुनाई देगा कितना का payment हुआ। जिससे आपको amount का भी पता चल जायेगा और payment का भी की आया की नहीं तो चलिए जान लेते है की कैसे इसे Audio Alerts For Payment received को on करना है।
दोस्तों इस फीचर को on करने के लिए आपको paytm besness app इनस्टॉल करना होगा उसके बाद उसमे अपना मोबाइल नंबर देकर login कर लेना है।
उसके बाद आपको ऊपर Right कोने में एक Speaker का फोटो मिलेगा उसमे click करना है। जिससे Notification Setting खुल का कर आजायेगा यंहा आपको एक Option मिलेगा Audio Alerts For Payment received तो इसको ON करदेना है जिससे अब अगर कोई आपको पेमेंट करता है तो आपको एक Audio सुनाई देगा। जिसमे आपको amount भी पता चल जायेगा
तो दोस्तों आपने सीखा की कैसे Audio Alerts For Payment received को on करना है तो अगर आपको कोई दिक्कत आता है या कोई सुझाव हो तो आप निचे comment कर देना है।
0 टिप्पणियाँ