हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत अभिनन्दन है हमारे इस पोस्ट में आज की इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से blogger में custom domain name अपने वेबसाइट में लगायेंगे। दोस्तों अगर आप ब्लॉगर में अपना पोस्ट लिखते है और आप चाहते है की आपका पोस्ट में जियादा से जियादा लोग आये तो आपको अपने ब्लॉग में custom domain name लगाना बहुत जरुरी होता है। क्यूंकि जब आप custom domain name आप अपने blog में लगा लेते है तो आपके blog में google जियादा से जियादा लोग भेजते है आपका blog google में जल्दी rank करता है। और आपके blog में traffic भेजता है।
Custom Domain Name किया होता है :-
दोस्तों अगर आप blogger मे अपना site बनाये है तो आपको एक ब्लॉगर का free domain name मिलता है जो blogspot.com होता है इसमें से blogspot को हटा कर कोई domain name जैसे .com .in लगाना custom domain name कहलाता है।
Custom Domain Name के किया फायदा होता है :-
दोस्तों Custom Domain Name के आपको कई फायदे होते है जैसे blog google में जल्दी rank करेगा। अगर आपके पास top lavel domain name जैसे .com .in होगा तो आपका साइट जल्दी google में rank करेगा।
Custom Domain Name के दूसरे फायदे आपको google adsence में जल्दी अप्रूवल मिलता है हाँ दोस्तों ये बात सही है की अगर आपके पास Custom Domain Name होगा तो आपको जल्दी google adsence में अप्रूवल मिलता है।
blogger में custom Domain Name कैसे लगाए :-
दोस्तों चलिए अब ये जान लेते है की custom Domain Name कैसे लगते है। दोस्तों custom Domain Name लगाने से पहले आपको custom Domain Name खरीदना पड़ता है अगर आप custom Domain Name नहीं ख़रीदे है तो आप ये पोस्ट पद सकते है "कम कीमत में .com .in domain name कैसे ख़रीदे"
अगर अपने custom Domain Name खरीद लिया है तो चलिए जान लेते है की इसे ब्लॉग में किस तरह से लगाना है।
STEP 1. सबसे पहले आपको www.blogger.com में जाना होगा उसके बाद आपको setting में क्लिक करना है।
step 2. अब आपको अपने blog के url दिख रहा होगा उसके निचे मिलेगा + Set up a third-party URL for your blog इसमें आपको क्लिक करना है।
STEP 1. सबसे पहले आपको www.blogger.com में जाना होगा उसके बाद आपको setting में क्लिक करना है।
STEP 3. अब आप जो भी DOMAIN NAME ख़रीदा है उसे TYPE करे। और निचे save के button में click करे।
step 4. अब आपको यह error दिखेगा We have not been able to verify your authority to this domain. और निचे चार चीजे दिया जायेगा। जिसे आपको DNS मैं जोड़ना होगा।
Step 5. जहां से आप Domain Name खरीदे हैं वहां पर जाए और Manage DNS पर क्लिक करें।
Step 6. आप इन 4 चीजों को CNAME मैं जोड़ना होगा जैसे Name, Host, or lable मैं www और point to में GTS.google.com में type कर दीजिए इसी तरह आप नीचे का दो चीज भी इस तरह से डाल दीजिए।
यह सब चीजें डालने के बाद आपको Save के बटन पर क्लिक कर देना है।
20 मिनट के बाद आपका साइट चालू हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ